Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिना मास्क रैली कर रहे हैं ब्राजील के राष्ट्रपति, कोर्ट से मिली चेतावनी

बिना मास्क रैली कर रहे हैं ब्राजील के राष्ट्रपति, कोर्ट से मिली चेतावनी

0
423

कोरोना वायरस का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. खासतौर से ब्राजील की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ऐसे में ब्राजील में सर्वाजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य बना दिया गया है लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो को कई बार बिना मास्क के देखा गया है. अब ब्राजील की एक अदालत को राष्ट्रपति को चेतावनी देनी पड़ी कि अगर वो सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क पहने नजर आए तो उनपर जुर्माना ठोका जा सकता है.

ब्राजील की फेडरल कोर्ट के जज रेनेटो बोरेली ने मंगलवार को फैसला किया है कि ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो अपनी रैलियों में मास्क जरूर पहने, वरना उनपर 2000 रेइस प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा.

मालूम हो कि ब्राजील में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ रहे हैं. वह अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे संक्रमित देश है. सिर्फ मंगलवार को ही करीब 1400 मौतें हुई हैं और चालीस हजार केस सामने आए हैं. ब्राजील में अबतक 50 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की वजह से मर चुके हैं और दस लाख से अधिक कुल केस सामने आए हैं.

अब तक ब्राजील में कोरोना वायरस के कुल 11 लाख मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 52,771 लोगों की मौत हो चुकी है. साओ पाउलो में सर्वाधिक केस दर्ज किए गए हैं. अब तक साओ पाउलो में तीन लाख 29 हजार संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें बीते 24 घंटे में 7500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं रियो डि जेनेरियो में भी एक लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shiv-raj-singh-on-rahul/