Gujarat Exclusive > देश-विदेश > BRD अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, योगी सरकार ने डॉ. कफील को किया बर्खास्त

BRD अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, योगी सरकार ने डॉ. कफील को किया बर्खास्त

0
657

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मौजूद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में यूपी सरकार ने आरोपी डॉक्टर कफील खान को नौकरी से निकाल दिया है. इस मामले में डॉ. कफील खान को पहले ही सरकार ने निलंबित कर दिया था.

चार साल पहले बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया गया था. एक कमेटी उन पर लगे आरोपों की जांच कर रही थी और अब चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है.

अगस्त 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर कफील खान को सस्पेंड कर दिया गया था. मामले में डॉक्टर कफील समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था. डॉ. कफील ने अपना निलंबन खत्म करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से भी मदद की मांग की थी.

इस साल की शुरुआत में राज्य सरकार ने 24 फरवरी, 2020 को फिर से जारी विभागीय जांच आदेश को वापस ले लिया था. सरकार ने इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा 15 अप्रैल 2019 को सौंपी गई जांच रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था. इस रिपोर्ट में डॉ. कफील खान को दोषी नहीं पाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉ. कफील खान के खिलाफ भ्रष्टाचार या लापरवाही का कोई सबूत नहीं मिला.

यूपी सरकार के इस कदम के बाद माना जा रहा था कि डॉ. कफील खान को जल्द ही बहाल किया जा सकता है. लेकिन अब सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-leader-kangana-ranaut-attacked-padma-shri-award/