Gujarat Exclusive > गुजरात > Breaking: गुजरात के 4 महानगरों में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू

Breaking: गुजरात के 4 महानगरों में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू

0
352

Breaking News: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार नए एक बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने 17 मार्च 2021 से चार महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगा दिया. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. Breaking News

नाइट कर्फ्यू की यह व्यवस्था 31 मार्च, 2021 तक चारों महानगरों में लागू रहेगी. इन चारों महानगरों में कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है. Breaking News

 

इससे पहले राज्य के सभी चार महानगरों में मंगलवार 16 मार्च तक आंशिक कर्फ्यू लागू था जिसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों के आवागमन पर पाबंदी थी. अब इसे बढ़कर नाइट कर्फ्यू में तब्दील कर दिया गया है. Breaking News

राज्य सरकार ने दिवाली के बाद कोरोना संक्रमणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर नवंबर में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जैसे प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी. जब कर्फ्यू लगाया गया था, तब गुजरात में हर दिन 1500 से 1600 नए कोरोना के मामले सामने आ रहे थे. इनमें से अधिकांश नए मामले इन्हीं चार प्रमुख शहरों से आए थे. Breaking News

गुजरात में कोरोना की स्थिति

बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्हीं राज्यों में से एक गुजरात भी है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को नए साल में सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सोमवार को कोरोना के 890 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. Breaking News

गुजरात में अब तक 2,69,955 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि की वजह से राज्य की रिकवरी रेट घटकर 96.72 प्रतिशत गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें