Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ईंट का जवाब पत्थर से, भारत ने पाकिस्‍तान के दो सैनिकों को मार गिराया, शहीद जेसीओ का लिया बदला

ईंट का जवाब पत्थर से, भारत ने पाकिस्‍तान के दो सैनिकों को मार गिराया, शहीद जेसीओ का लिया बदला

0
347

भारतीय सुरक्षाबलों ने सीजफायर करने वाले पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देते हुए पाक के दो सौनिकों को मार गिराया है. एक दिन पहले बुधवार को पाकिस्‍तान ने सीजफायर का उल्‍लंघन कर एलओसी पर जमकर फायरिंग की थी, जिसमें भारतीय सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए थे, जबकि एक स्थानीय महिला की भी मौत हुई थी. भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए वहां की कई चौकियों को नुकसान पहुंचाया. अब पाकिस्तान की सेना ने स्वीकार किया है कि उसके दो सैनिकों की POK के देवा सेक्टर में मौत हुई है.

आर्टिकल-370 हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और आए दिन सीजफायर का उल्‍लंघन करता रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों में भी गोले दागे, जिसमें दो नागरिक भी घायल हो गए. घायलों में से चुरुनंदा गांव की नसीमा नाम की महिला की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना ने भारत-पाक सीमा रेखा के पास उरी सेक्टर में भी बुधवार को तोपों और मोर्टार से भारी गोलाबारी की. इसके अलावा बारामुला जिले के कई सेक्टरों में कई नागरिक और रक्षा ठिकानों को हल्के हथियारों से निशाना बनाया. दोनों ओर से हो रही फायरिंग से स्थानीय निवासी भयभीत हैं.