Gujarat Exclusive > देश-विदेश > BSF के अलंकरण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को किया सम्मानित

BSF के अलंकरण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को किया सम्मानित

0
825

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के 18वें अलंकरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. अमित शाह ने देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को नमन किया. इस मौके शाह ने कई वीर जवानों को सम्मानित भी किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि आज अर्धसैनिक बलों के दम पर भारत विश्व मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ रहा है. BSF decoration ceremony Amit Shah

बीएसएफ का 18वां अलंकरण समारोह BSF decoration ceremony Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है क्योंकि पूरा देश जानता है कि आप सजग बनकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, इसी कारण आज देश लोकतंत्र के अपनाए हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, उन बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. BSF decoration ceremony Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों को किया सम्मानित BSF decoration ceremony Amit Shah

BSF के 18वें अलंकरण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ, मानव तस्करी, गौ तस्करी, हथियारों की तस्करी, ड्रोन ये सभी चुनौतियां हैं लेकिन मुझे पैरामिलिट्री फोर्स पर पूरा विश्वास है कि वे सभी चुनौतियों को पार सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे. सीमा सुरक्षा के काम में लगे BSF और सभी पैरामिलिट्री फोर्स के कारण आज भारत विश्व के नक्शे पर अपना गौरवमय स्थान दर्ज करा रहा है.

सीमा सुरक्षा बल के 18वें अलंकरण समारोह में आमित शाह के साथ गृह सचिव अजय भल्ला और इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी शामिल हुए. गौतलब है कि सीमा सुरक्षा बल का अलंकरण समारोह का आयोजन पहली बार 2003 में किया गया था. तब से हर साल बीएसएफ के प्रथम महानिदेशक और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित केएफ रूस्तमजी के जन्मदिवस के अवसर पर किया जाता है. इनको बीएसएफ का जनक माना जाता है. BSF decoration ceremony Amit Shah

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/karnataka-cm-resignation-clarification/