Gujarat Exclusive > देश-विदेश > BSNL कर्मचारी ने दफ्तर में लगाई फांसी, 10 महीने से नहीं मिल रहा था वेतन

BSNL कर्मचारी ने दफ्तर में लगाई फांसी, 10 महीने से नहीं मिल रहा था वेतन

0
705

BSNL के एक कर्मचारी ने पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण दफ्तर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि रामकृष्णन जिले में वंडूर के रहने वाला व्यक्ति 30 साल से सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहा था। श्रमिक संघ के नेताओं ने बताया कि अनुबंधित कर्मचारी को पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था और बीते 130 दिन से वे बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहै हैं।

बता दें कि इससे पहले सरकार ने घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 68,751 करोड़ रूपये के पुनरूद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी। इसमें एमटीएनएल का बीएसएनएल में विलय, कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना (वीआरएस) अने 4 जी स्पेक्ट्रम आवंटन शामिल है।