Gujarat Exclusive > राजनीति > बसपा विधायक को महंगा पड़ा CAA का समर्थन, मायावती ने पार्टी से किया निलंबित

बसपा विधायक को महंगा पड़ा CAA का समर्थन, मायावती ने पार्टी से किया निलंबित

0
876

बहुजन समाज पार्टी नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का विरोध कर रही है. हालांकि पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना अब भारी पड़ गया है. इसको लेकर बीएसपी ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बीएसपी सुप्रीम मायावती ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘BSP अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में MP में पथेरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है.’

मायावती ने बताया, ‘उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है. जबकि BSP ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी और असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया और इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया. पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी.’

मायावती के इस आक्राम रवैये से साफ हो गया है कि वह पार्टी लाइन से हटकर चलने वाले किसी भी नेता को बर्दास्त नहीं करने वाली इतना ही नहीं उन्होंने इस कार्रवाई से साफ कर दिया है कि किसी भी हिसाब से वह सीएए और एनआरसी कानून के साथ समझौता करने के मूड में नहीं.