Gujarat Exclusive > राजनीति > जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, UP-उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP

जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, UP-उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP

0
749

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने बड़ा ऐलान किया है.

उन्होंने कहा कि बसपा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेल और अपने बलबूते पर लड़कर सरकार बनाएगी. BSP supremo Big announcement 

आगामी दिनों में आयोजित होने वाले चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी सरगरमियां तेज हो गई हैं.

वहीं मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग  BSP supremo Big announcement 

इस मौके पर मायावाती ने कहा कि मैं अपने जन्मदिन के मौके पर केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृ​षि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है.

किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं.

मायावती ने कोरोना टीकाकरण अभियान का किया स्वागत

इतना ही नहीं उन्होंने कहा देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का BSP स्वागत करती है. हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे.

अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए. BSP supremo Big announcement 

इतना ही नहीं उन्होंने कहा अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार यहां के आम लोगों को ये(कोरोना टीकाकरण) सुविधा मुफ़्त में नहीं देती तो इस बार यहां BSP की सरकार बनने पर ये सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी. BSP supremo Big announcement 

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही है. इस बार उनका जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. BSP supremo Big announcement 

मायावती ने ट्वीट कर लिखा “15 जनवरी सन् 2021 को मेरा 65वाँ जन्मदिन है जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-ग़रीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनायें तो बेहतर.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/government-farmer-talks/