Gujarat Exclusive > गुजरात > राज्यसभा चुनाव में बीटीपी विधायकों ने नहीं लिया हिस्सा

राज्यसभा चुनाव में बीटीपी विधायकों ने नहीं लिया हिस्सा

0
755

गुजरात की चार राज्‍यसभा सीटों पर आज सुबह से होने वाला चुनाव समाप्त हो गया है. फिलहाल वोटों की गिनती जा रही है. लेकिन राज्यसभा चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया. बीटीपी विधायक छोटू वसावा ने इस बीच दोनों दलों पर आदिवासियों के साथ अन्‍याय, उनके जल जंगल व जमीन की मांग को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया.

इन दोनों विधायकों का मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने की जानकारी सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेसी खेमे से जुड़े लोग इन्हे समझाने की कोशिश की लेकिन बीटीपी के दोनों विधायक टस से मस नहीं हुए. माना जा रहा है कि भाजपा की रणनीति थी कि ये दोनों चुनाव में हिस्सा ना ले इससे सीधे-सीधे बीजेपी को फायदा होगा. इन दोनों नेताओं के मतदान नहीं करने से भाजपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जा रही है.

आज सुबह से शुरू होने वाली चुनावी प्रक्रिया में कांग्रेस को उम्मीद थी कि वह यह दोनों नेता बिल्कुल आखरी वक्त में वोटिंग करने आ सकते हैं. लेकिन मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस की उम्मीद टूट गई. वैसे तो एनसीपी के इकलौते विधायक कांधल जाडेजा को पार्टी ने व्हिप जारी कर कांग्रेसी उम्मीदवार को वोट देने का आदेश दिया था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करते हुए अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार को दिया है.

राज्‍यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से अभय भारद्वाज, रमीला बारा के साथ ही साथ पूर्व उपमुख्‍यमंत्री नरहरी अमीन को अपना प्रत्‍याशी बनाया था. वहीं कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा था. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी के तीनों उम्मीदवारों की जीत पक्की मानी जा रही है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक ही जीत से संतोष करना पड़ेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/6-people-from-the-same-family-committed-suicide-in-ahmedabad/