Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, मोबाइल फोन होंगे महंगे

सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, मोबाइल फोन होंगे महंगे

0
495

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में आम बजट (Budget 2021) पेश किया. बजट (Budget 2021) से करदताओं को जहां निराशा हाथ लगी तो वहीं चुनावी राज्यों को फायदा मिला है. कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार ने बड़े पैकेज का ऐलान किया.

बजट (Budget 2021) के बाद कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी जबकि कई चीजों पर राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मोबाइल फोन और उसके पार्ट्स जहां महंगे हो जाएंगे तो वहीं सोना और चांदी सस्ते हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 75 साल के ऊपर वाले इनकॉम टेक्स से बाहर, सदन की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित

इस बजट (Budget 2021) में मोबाइल पार्ट्स में छूट घटाई गई है. इसका नतीजा हुआ है कि मोबाइल फोन महंगा हुआ है. चार्जर भी महंगे हो गए हैं. नायलान के कपड़े सस्ते हो गए हैं. रत्न महंगे होंगे. पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते होंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 (Budget 2021) में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए ‘स्क्रैप पॉलिसी’ की घोषणा की. ‘क्लीन एयर’ को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी के तहत 20 साल पुराने निजी वाहनों और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों को ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर जांच के लिए जाना होगा. हालांकि इससे जुड़ी विस्तृत जानकारियां बाद में सामने आएंगी. इस घोषणा के बाद गाड़ियों के पार्ट्स महंगे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

सड़क परिवहन मंत्रालय का अनुमान है कि स्क्रैप पॉलिसी से रिसाइकल कच्चा माल उपलब्ध होगा. इससे वाहनों की लागत में 30 प्रतिशत तक की कमी आने की भी संभावना है. इसके अलावा बजट में स्टील पर उत्पाद शुल्क (कस्टम ड्यूटी) भी कम किया गया है. इससे वाहनों की कीमत में और कमी आने की भी संभावना है.

क्या होगा महंगा, क्या होगा सस्ता

महंगा

  • मोबाइल फोन और उसके पार्ट्स, चार्जर
  • गाड़ियों के पार्ट्स
  • इलेक्ट्रानिक सामान
  • इम्पोर्टेड कपड़े
  • सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
  • कॉटन
  • एलईडी लाइट
  • शराब
  • फ्रिज
  • एसी
  • रत्न

सस्ता

  • तांबे का सामान
  • चमड़े से बने सामान
  • स्टील के बर्तन
  • पेंट
  • ड्राई क्लीनिंग
  • पॉलिस्टर के कपड़े
  • नायलन के कपड़े
  • सोन और चांदी
  • बीमा

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-2021-live-news-1-2-3/