Gujarat Exclusive > राजनीति > बजट पर शशि थरूर का तंज- ‘ये सरकार मुझे गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है’

बजट पर शशि थरूर का तंज- ‘ये सरकार मुझे गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है’

0
181

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में आम बजट (Budget 2021) पेश किया. कई लोगों के लिए यह बजट उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. खासतौर से करदाताओं के लिए बजट (Budget 2021) निराशा लेकर आई. हालांकि स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बजट (Budget 2021) राहत देने वाली है.

उधर आम बजट (Budget 2021) को लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बजट (Budget 2021) को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, मोबाइल फोन होंगे महंगे

 

शशि थरूर ने ट्वीट करके कहा, ”बीजेपी की ये सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है, जो अपने ग्राहक से कहता है, “मैं तुम्हारी गाड़ी के ब्रेक ठीक नहीं कर पाया, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न तेज कर दिया है.”

बजट है या OLX

वहीं, सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है. मोहम्मद सलीम अली ने कहा है, ”इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या OLX.”

बिकने वाली हैं कई कंपनियां

आज निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए उन सरकारी कंपनियों का जिक्र किया जो बिकने वाली हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में BPCL, एअर इंडिया, कॉनकोर और SCI के विनिवेश पर मुहर लग सकती है.

साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि LIC का आईपीओ अगले वित्त वर्ष में लाने का प्लान है. साथ ही इसके अलावा IDBI में विनिवेश होगा. इसके अलावा शेयर बाजार में तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार कुछ CPSE में हिस्सेदारी भी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेच सकती है. वहीं अन्य प्राइवेटाइजेशन डील्स भी वित्त वर्ष 2022 तक पूरा होने का अनुमान है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें