Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राष्ट्रपति भवन से संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कैबिनेट मीटिंग जारी

राष्ट्रपति भवन से संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कैबिनेट मीटिंग जारी

0
442

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उसके बाद वह वहां से संसद भवन पहुंची.

डिजिटल बहीखाता को हाथ में लेकर संसद भवन पहुंची. फिलहाल केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक चल रही है. Budget cabinet meeting

इसमें कोविड की वजह से सुस्त पड़े अर्थव्यवस्था को कैसे नया आयाम दिया जा सकता है उस पर चर्चा होगी.

संसद भवन में कैबिनेट मीटिंग जारी

कोरोना की वजह से लागू की गई लंबी तालाबंदी के बाद लोग सरकार से काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं. कैबिनेट बैठक के बाद 11 बजे वित्त मंत्री सीतारमण बजट पेश करेंगी.

बजट में इस बार कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.

वहीं आम लोगों को सरकार से रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर राहत की उम्मीद है.

हंगामेदार होने की उम्मीद  Budget cabinet meeting

किसान आंदोलन, कृषि कानून, कोरोना महामारी और चीन सीमा विवाद को लेकर इस बार संसद के बजट सत्र काफी हंगामेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

क्योंकि इससे पहले बजट सत्र से पहले होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण का विपक्ष ने बहिष्कार किया था. Budget cabinet meeting

आज वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करेंगी. भारतीय बजट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पेपरलेस बजट पेश होगा.

कोरोना संकट की वजह से सरकार ने पेपरलेस बजट पेश करने का फैसला लिया है. आम आदमी से लेकर उद्योग जगत तक इस बजट से राहत की उम्मीद कर रहा है.

सरकार भी हेल्थ, कृषि और रोजगार के जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है. Budget cabinet meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/finance-minister-meets-president/