Gujarat Exclusive > राजनीति > यह देश का बजट नहीं बल्कि BJP का है चुनावी घोषणा पत्र: नवाब मलिक

यह देश का बजट नहीं बल्कि BJP का है चुनावी घोषणा पत्र: नवाब मलिक

0
502

कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. बजट के बाद जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे आत्मविश्वासी करार दे रहे हैं. budget Nawab Malik reaction

वहीं पीएम का कहना है कि इस बजट से देश का आत्मविश्वास बढ़ेगा. लेकिन बजट को लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है. budget Nawab Malik reaction

बजट के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने कुछ उद्योगपति दोस्तों को भारत की संपत्ति सौंप देना चाहती है.

बजट को लेकर एनसीपी नेता ने बोला हमला

लेकिन कल पेश होने वाला बजट खासतौर से करदाताओं के लिए निराशा लेकर आई. हालांकि स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बजट में राहत दी गई है. budget Nawab Malik reaction

लेकिन एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बजट को भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र करार देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

नवाब मलिक का आरोप बजट नहीं बल्कि BJP का है चुनावी घोषणा पत्र

नवाब मलिक ने कहा कि कल जब बजट पेश हुआ तो लोगों के मन में सवाल खड़ा हुआ कि ये देश का बजट है या भाजपा का घोषणा पत्र. जिन राज्यों में चुनाव है वहां योजनाओं का ऐलान किया गया.

भाजपा की राजनीति चुनावी राजनीति है, सरकार का उपयोग चुनाव के लिए किया जाता है. इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता. budget Nawab Malik reaction

बजट में हाइवे प्रोजेक्ट की भरमार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में अपने बजट भाषण के दौरान कई राज्यों में नेशनल हाइवे प्रोजोक्ट का ऐलान किया. budget Nawab Malik reaction

वित्त मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़), इसी में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इसके अलावा केरल में भी 65 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे.

उन्होंने मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर का भी ऐलान किया. पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी.

वित्त मंत्री ने असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया है. गौरतलब है कि इन राज्य में अगले कुछ दिनों चुनाव होने वाले हैं. budget Nawab Malik reaction

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajya-sabha-proceedings-adjourned-2/