Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विपक्ष पेगासस के मुद्दे पर सरकार का करेगी घेराव, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले छीन रहा हमारी आजादी

विपक्ष पेगासस के मुद्दे पर सरकार का करेगी घेराव, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले छीन रहा हमारी आजादी

0
479

पिछले साल 19 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई थी. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई थी. विपक्ष लगातार जासूसी कांड के मुद्दे पर सरकार से जवाब तलब कर रही थी. नए खुलासे के बाद एक बार फिर से विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. इसीलिए लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा है.

अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिड़ला को लिखा पत्र में मांग की है कि “पेगासस मुद्दे पर सदन को जानबूझकर गुमराह करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू किया जा सकता है. इस मामले को लेकर चौधरी ने कहा कि सरकार सबको पेगासस के मुद्दे पर गुमराह कर रही है, सरकार की झूठ फैलाने और गुमराह करने के ​कोशिश के खिलाफ विपक्ष होने के नाते इस मुद्दे को उठाना हमारा फर्ज है. सरकार चुप्पी साधे हुए है क्योंकि उन्होंने गलती की है.

पेगासस मामले पर विपक्ष द्वारा स्पीकर को पत्र लिखे जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विशेषाधिकार प्रस्ताव में कोई दम नहीं है क्योंकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. जब जांच चल रही है तो अभी इसपर किसी को भी कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को लेकर कहा कि हम नए मुद्दों और महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, सरकार में खाली पड़े पदों, महिलाओं व दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों को समय-समय पर उठाते रहेंगे. हम पेगासस के मुद्दे को भी उठाएंगे, क्योंकि यह हमारी आजादी को छीन रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-session-pm-modi-mp-appeal/