Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना महामारी, वैक्सीन, दिल्ली हिंसा और कृषि कानून, पढ़ें राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें

कोरोना महामारी, वैक्सीन, दिल्ली हिंसा और कृषि कानून, पढ़ें राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें

0
558

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में किसानों के आंदोलन से लेकर कोरोना वैक्सीन तक हर मुद्दे का जिक्र किया. Budget session President Ramnath Kovind

राष्ट्रपति कोविंद ने अभिभाषण में गणतंत्र दिवस पर किसानों की टैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि गणतंत्र जैसे पवित्र दिन का अपमान किया गया.

अभिभाषण में कृषि कानूनों का उल्लेख  Budget session President Ramnath Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कहा कि मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है. Budget session President Ramnath Kovind

बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते 6 वर्षों में बीज से लेकर बाज़ार तक हर व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन का प्रयास किया है, ताकि भारतीय कृषि आधुनिक भी बने और कृषि का विस्तार भी हो.

नए कृषि कानूनों से किसानों को होगा फायदा  Budget session President Ramnath Kovind

कृष कानूनों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करते हुए लागत से डेढ़ गुना MSP देने का फैसला भी किया था.

मेरी सरकार आज न सिर्फ MSP पर रिकॉर्ड मात्रा में खरीद कर रही है बल्कि खरीद केंद्रों की संख्या को भी बढ़ा रही है. Budget session President Ramnath Kovind

दिल्ली हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए.

टीकाकरण अभियान हमारे लिए गर्व की बात  Budget session President Ramnath Kovind

हमारे लिए गर्व की बात है कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है. इस प्रोग्राम की दोनों वैक्सीन भारत में निर्मित हैं. Budget session President Ramnath Kovind

संकट के समय में भारत ने मानवता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अनेक देशों को कोरोना वैक्सीन की लाखों खुराक उपलब्ध कराई हैं ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के माध्यम से 8 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रतिमाह अतिरिक्त अनाज निशुल्क सुनिश्चित किया गया. करीब 31 हज़ार करोड़ रुपए गरीब महिलाओं के जनधन खातों में सीधे ट्रांसफर भी किए.

मुझे संतोष है कि मेरी सरकार के समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है. आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है और जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनकी संख्या भी बहुत अधिक है. Budget session President Ramnath Kovind

महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमने अनेक देशवासियों को असमय खोया. हम सभी के प्रिय और मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन भी कोरोना काल में हुआ.

संसद के 6 सदस्य भी कोरोना की वजह से असमय हमें छोड़कर चले गए. मैं सभी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-session-pm-modi/