Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात विधानसभा में कल पेश होगा बजट, ट्रंप के दौरे को लेकर तारीखों में किया गया था बदलाव

गुजरात विधानसभा में कल पेश होगा बजट, ट्रंप के दौरे को लेकर तारीखों में किया गया था बदलाव

0
532

गांधीनगर: 26 फरवरी यानी कल से गुजरात विधानसभा के बजट सत्र का आगाज होने वाला है. बजट सत्र के पहले दिन, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करेंगे. इस बजट में राज्य सरकार वित्तीय संतुलन के साथ-साथ राज्य के नगर निगमों के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कई बड़े ऐलान कर सकती है.

पिछले साल लोकसभा चुनाव फरवरी में होने की वजह से 4 महीने के लिए कुल 64 हजार करोड़ का लेखानुदान पेश किया गया था. उसके बाद जुलाई 2019-2020 में पूर्ण बजट पेश किया गया था. पिछले साल गुजरात का बजट 2 लाख 4 हजार करोड़ रुपये था. गुजरात के इतिहास में पहली बार बजट 2 लाख करोड़ तक पहुंचा था.

गुजरात बजट सत्र का आगाज 24 फरवरी से शुरु होने वाला था लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी दिन गुजरात के दौरे पर आ रहे थे इसलिए राज्य सरकार ने बजट पेश करने की तारीखों में फेरबदल किया था. अब कल गुजरात की विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा.