गांधीनगर: 26 फरवरी यानी कल से गुजरात विधानसभा के बजट सत्र का आगाज होने वाला है. बजट सत्र के पहले दिन, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री नितिन पटेल वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करेंगे. इस बजट में राज्य सरकार वित्तीय संतुलन के साथ-साथ राज्य के नगर निगमों के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कई बड़े ऐलान कर सकती है.
पिछले साल लोकसभा चुनाव फरवरी में होने की वजह से 4 महीने के लिए कुल 64 हजार करोड़ का लेखानुदान पेश किया गया था. उसके बाद जुलाई 2019-2020 में पूर्ण बजट पेश किया गया था. पिछले साल गुजरात का बजट 2 लाख 4 हजार करोड़ रुपये था. गुजरात के इतिहास में पहली बार बजट 2 लाख करोड़ तक पहुंचा था.
गुजरात बजट सत्र का आगाज 24 फरवरी से शुरु होने वाला था लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसी दिन गुजरात के दौरे पर आ रहे थे इसलिए राज्य सरकार ने बजट पेश करने की तारीखों में फेरबदल किया था. अब कल गुजरात की विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा.