Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बुल्ली बाई ऐप मामले के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुल्ली बाई ऐप मामले के मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
156

नई दिल्ली: बुल्ली बाई ऐप मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई है. उसे असम से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक उसी ने बुल्ली बाई ऐप बनाया था. वह मुख्य ट्विटर अकाउंट होल्डर भी था. असम से गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसे लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है. आज ही पुलिस उसे कोर्ट में भी पेश करेगी.

असम से गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसे लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है. बुल्ली बाई के निर्माता और ऐप के मुख्य ट्विटर अकाउंट धारक नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा असम से दिल्ली लाया गया. नीरज बिश्नोई बुल्ली बाई मामले में मुख्य आरोपी है, जिसे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ टीम ने असम में गिरफ़्तार किया था.

दिल्ली पुलिस स्पेशियल सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि बुल्ली बाई मामले में जिस व्यक्ति ने इसका पहला ट्विटर हैंडल बनाया था जिसका नाम नीरज बिश्नोई है उसे दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ़्तार किया है. आज रात उसे दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये इंजीनियरिंग छात्र है और इसके लैपटॉप को सीज कर लिया गया है.

बुल्ली बाई मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर सेल ने इससे पहले उत्तराखंड की 19 वर्षीय श्वेता सिंह और बेंगलुरु के इंजीनियरिंग छात्र 21 वर्षीय विशाल कुमार ज़ानी को गिरफ्तार किया था. साथ ही 21 वर्षीय मयंक रावल को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी श्वेता सिंह बुल्ली ऐप के नियंत्रकों में से एक थी, श्वेता खुद तीन ऐप का अकाउंट कंट्रोल करती थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/italy-flight-125-passengers-corona-infected/