Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ‘औरतों की जगह किचन में’ वाले ट्वीट के लिए बर्गर किंग ने मांगी माफी

‘औरतों की जगह किचन में’ वाले ट्वीट के लिए बर्गर किंग ने मांगी माफी

0
360

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बर्गर किंग (Burger King) द्वारा किए गए एक ट्वीट के कारण कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा बर्गर किंग ने वो विवादित ट्वीट डिलीट करने के साथ माफी मांगी है. Burger King

बर्गर किंग (Burger King) की यूके ब्रांच ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह रखने वाली टिप्पणी, जिसको लेकर उसे सफाई देनी पड़ी. सोशल मीडिया पर उसके ट्वीट की तीखी आलोचना की गई. Burger King

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

हाल ही में महिला दिवस पर बर्गर किंग के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था. इसको लेकर लोगों ने कंपनी को ट्रोल कर दिया था. बाद में बर्गर किंग ने ट्वीट कर इसके लिए माफी मांगी और विवादित ट्वीट को डिलीट भी कर दिया. Burger King

बर्गर किंग ने ट्वीट किया, “हमनें आपको सुना. हमें हमारा पहला ट्वीट गलत लगा और हमें खेद है. हमारा उद्देश्य इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित करना था कि ब्रिटेन के रसोईघरों में केवल 20 प्रतिशत पेशेवर शेफ महिलाएं हैं. हम अगली बार ये गलती नहीं करेंगे.” कंपनी ने कहा, “हमने अपने माफी के बाद मूल ट्वीट को हटाने का फैसला किया. यह हमारे ध्यान में लाया गया था कि थ्रेड में अपमानजनक टिप्पणियां थीं और हम ऐसा नहीं चाहते.

 

अमेरिकी अखबार में विज्ञापन

सोशल मीडिया से कंपनी ने ट्वीट तो डिलिट कर दिया लेकिन कंपनी की अमेरिकी शाखा बर्गर किंग फाउंडेशन ने स्थानीय अखबारों में एक फुल पेज का विज्ञापन भी दिया है. इसमें भी बड़े-बड़े शब्दों में लिखा था, “महिलाओं का रिश्ता किचेन से है. इस ऐड में लिखा था, फाइन डाइनिंग किचेन, फूड ट्रक किचेन्स, अवार्ड जीतने वाले किचन, कैजुअल डाइनिंग केचिन हो या बर्गर किंग किचेन. अगर कहीं भी पेशेवर किचेन की बात होती हैं तो यह महिलाओं से ताल्लुक रखती है.

लेकिन आपको पता है कि इन दिनों में ऐसे रसोईघरों में किसकी धाक है. वास्तव में अमेरिका में शेफ के पदों पर सिर्फ 24 फीसदी ही महिलाएं हैं, अगर मुख्य शेफ की बात करें तो यह तादाद सिर्फ 7 फीसदी पर आ जाती है.” Burger King

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें