Gujarat Exclusive > राजनीति > कर्नाटक की 15 सीटों पर उपचुनाव जारी,12 बजे तक 18.24 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक की 15 सीटों पर उपचुनाव जारी,12 बजे तक 18.24 प्रतिशत मतदान

0
493

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है, जो बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली 4 महीने पुरानी बीजेपी सरकार का भविष्य तय करेंगे. हालांकि, येदियुरप्पा का दावा है कि उनकी पार्टी सभी 15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 17 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने से ये सीटें खाली हो गई थीं.

इनमें से 13 सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस का साथ छोड़कर आए नेताओं को उतारा है. 224 सदस्य वाली विधानसभा में सरकार बरकरार रखने के लिए येदियुरप्पा को 15 में से कम से कम 6 सीटें जीतना जरूरी है. इन उपचुनावों के नतीजे सोमवार 9 दिसंबर को जारी होंगे.

बेंगलुरु के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 56 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. ऐसे में कर्नाटक सरकार ने 5 दिसंबर को स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है. हालांकि, यह अवकाश सिर्फ उन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में लागू है, जहां मतदान हो रहा है। मतदाता के रूप में दर्ज कर्मचारी ही 5 दिसंबर को पेड लीव के रूप में हासिल कर पाएगा.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

आपको बता दें कि कर्नाटक में उपचुनाव यहां की अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे, हुनसूर सीटों पर होंगे. मुसकी (राइचुर जिला) और आर.आर. नगर (बेंगलुरू) के उपचुनाव पर कर्नाटक उच्च न्यायालय में मई 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर दायर मुकदमे की वजह से रोक लगा दी गई है.