Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 31 जुलाई तक दिल्ली में हो जाएंगे 5.32 लाख कोरोना केस: अरविंद केजरीवाल

31 जुलाई तक दिल्ली में हो जाएंगे 5.32 लाख कोरोना केस: अरविंद केजरीवाल

0
975

कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ने वाला है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ये वक्त आपसी लड़ाई का नहीं है भले ही एलजी ने हमारे फैसले को बदल दिया है लेकिन उनके फैसले के हिबास से ही काम किया जाएगा. साथ ही साथ केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को जन आंदोलन बनाना पड़ेगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आज 31 हजार कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से संक्रमितों लोगों का इलाज चल रहा है 18 हजार लोगों का इलाज अस्पतालों में हो रहा है. जबकि 15 हजार लोगों का इलाज घरों में हो रहा है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा दिल्ली में आने वाले समय में कोरोना के मामले बहुत तेजी बढ़ने वाला है. उन्होंने मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएम) की बैठक में पेश आंकड़ों को अनुसार जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में 15 जून तक 44 हजार केस हो जाएंगे, जो अभी 31 हजार हैं. 30 जून तक एक लाख, 15 जुलाई तक 2.25 लाख केस और 31 जुलाई तक 5.32 लाख कोरोना केस हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि जो आकड़े सामने आ रहे हैं वह चुनौती देने वाला है इसलिए अब कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को जनआंदोलन बनाना होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए हमें तीन बातों का ध्यान रखना है. बिना मास्क घर से नहीं निकलना है, बार-बार हाथ धोने हैं और तीसरा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mp-replied-to-rahul-gandhi-yes-china-captured-but/