Gujarat Exclusive > राजनीति > CAA: बीजेपी आज से शरू करेगी जन जागरण अभियान, शाह का मास्टर प्लान

CAA: बीजेपी आज से शरू करेगी जन जागरण अभियान, शाह का मास्टर प्लान

0
775

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर बवाल जारी है. केरल विधानसभा सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास कर चुकी है. कई गैर-बीजेपी शासित सूबे भी इसके खिलाफ कमर कस चुके हैं. इन सबको देखते हुए बीजेपी ने साल 2020 की शुरुआत के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून को लोगों तक पहुंचाने का बड़ा प्लान तैयार कर लिया है.

आज शाम 6 बजे बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा वडोदरा के स्वामी नारायण मंदिर ग्राउंड में जन जागरण अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में बीजेपी का मेगा अभियान 20 दिनों तक चलेगा.

बीजेपी घर-घर जाकर नागरिकता कानून पर लोगों से बात करेगी. देशभर में एक हजार रैलियों का कार्यक्रम है. 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. हर जिले में रैलियां और बुद्धिजीवी सम्मेलन होंगे. पंचायत और वार्ड स्तर पर बैठकें होगीं. बीजेपी के नेता लोगों के बीच जाकर कानून पर बात करेंगे और उनके सवालों व संशयों का जवाब देंगे.

इस अभियान के पीछे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति काम कर रही है. बुधवार शाम ही बीजेपी दफ्तर पर अमित शाह ने जे. पी. नड्डा, भूपेंद्र यादव और बी. एल. संतोष के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बीजेपी की ओर नागरिकता संशोधन कानून पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की बात हुई थी.