नागरिकता संशोधन कानून का देशव्यापी विरोध जारी है. दिल्ली की सड़कों से लेकर कर्नाटक की गलियों तक प्रदर्शनकारी इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. विरोध जताने के अलग-अलग तरीके भी निकाले जा रहे हैं. जहां मकर संक्रांति के वक्त लोगों में आसमान में इस कानून को वापस लेने वाली पतंग आसमान में दिखी वहीं कुछ लोग तो इस कानून का विरोध करने स्टेडियम तक में पहुंच गए हैं. लेकिन लोगों का गुस्सा इतने से शांत नहीं हो रहा ऐसे में कर्नाटक के मेंगलुरु में CAA के विरोध में रैली थी, यहां लोग हिस्सा लेने के लिए बोट से पहुंचे.
समाचार एजेंसी ANI द्वारा एक वीडियो में दर्जनों बोट में सैकड़ों प्रदर्शनकारी मेंगलुरु के प्रदर्शनस्थल पर जा रहे हैं. हर बोट में करीब दर्जनभर लोग सवार हैं और हाथ में तिरंगा लेकर जा रहे हैं.
#WATCH Karnataka: People traveled by boat to Mangaluru to hold protest against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens, yesterday. pic.twitter.com/jAaGSGFCUt
— ANI (@ANI) January 16, 2020
मेंगलुरु में बुधवार को एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया जहां अलग-अलग संगठन के समर्थक इकट्ठा हुए थे. इनमें अधिकतर मुस्लिम समुदाय के कुछ संगठन थे, जो कि लगातार CAA के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से CAA विरोधी प्रदर्शन चल रहा है, जहां हजारों की संख्या में महिलाएं बैठी हुई हैं. इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता भी प्रभावित हुआ है. इसके अलावा कर्नाटक में भी मेंगलुरु भी लगातार प्रदर्शन जारी है. इतना ही नहीं देश के अक्सर हिस्सों में इस कानून के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/video-impressed-by-the-rapist-nityananda-mrs-india-said-i-love-you/