Gujarat Exclusive > गुजरात > CAA विरोध: गुजरात में 8 हजार लोगों पर एफआईआर, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी

CAA विरोध: गुजरात में 8 हजार लोगों पर एफआईआर, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी

0
900

गुरुवार को अहमदाबाद के कई इलाकों में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. अहमदाबाद के कई इलाका में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुप भी अख्तियार कर लिया. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प भी देखने को मिला. गुजरात पुलिस ने नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में शामिल रहे 8 हजार लोगों पर हत्या की साजिश और अन्य धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज किया है.

अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को पुलिस के जवानों पर पथराव किया था. इस हमले में एक डीसीपी, एक एसीपी समेत 21 पुलिसकर्मी घायल हुए. इस मामले को लेकर इसनपुर पुलिस स्टेशन के पीआई जे एम सोलंकी की शिकायत के आधार पर 5 हजार लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है. जिसमें हत्या की साजिश, शासकीय कार्य में बांधा,रायोटिंग जैसी धाराएं लगाई गईं.

वहीं दूसरी ओर, गुरुवार को बनासकांठा के छापी में भी लोगों ने एन आर सी और सीएए के विरोध में रैली निकालकर छापी हाईवे पर जक्काजाम कर दिया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला किया था. इस मामले में 3022 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया गया है इनमें से 22 की पहचान कर ली गई है बाकी लोगों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.