उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी के पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. प्रदेश के लगभग तमाम जिल में जहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस जबरन महिलाओं पर लाठीचार्ज कर विरोध प्रदर्शन को खत्म करने की कोशिश कर रही है.
नया मामला है आजमगढ़ के बिलारियागंज के जोहर पार्क का जहां धरने पर बैठीं महिलाओं को पुलिस ने बुधवार तड़के हटा दिया. महिलाओं पर लाठीचार्ज और पथराव भी किया गया. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर भारी संख्या में जुटकर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. धीरे-धीरे यह प्रदर्शन और बढ़ने लगा महिलाएं और छात्रों ने सड़क भी जाम करना शुरू कर दिया. इसे रोकने के लिए पुलिस ने मान मनौवल कर उन्हें वापस जौहर पार्क में भेज दिया. पुलिस ने महिलाओं से कई बार अपील की लेकिन बात नहीं मानने के बाद सुबह 4 बजे पुलिस ने हल्का बल इस्तेमाल कर महिलाओं को वापस करना चाहा. जिससे भीड़ और उग्र हो गई. ईट-पत्थर चलने लगे.
इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे. साथ ही रबड़ गोली की हवाई फायरिंग भी की. देखते ही देखते मामला तितर-बितर हो गया और जोहर पार्क में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग अभी घायल हैं और वह अपने गांव की तरफ जा चुके हैं. बिलरियागंज के जोहर पार्क को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने पार्क में टैंकर मंगाकर पानी भर दिया है, और पार्क के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी गई है