नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई इलाकों में गुरुवार को उग्र प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसा को भी अंजाम दिया. अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था जिसकी वजह से कई पुलिस के जवान घायल हो गए. घायल पुलिस के जवानों से मुलाकात के बाद शहर पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने मुलाकात कर पथराव करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद शहजाद खान के साथ 49 लोगों को हिरासत में लेते हुए पांच हजार लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में भी हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अब 49 लोगों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए लोगों में कांग्रेस पार्षद शहजाद खान भी शामिल है. माहौल को देखते हुए अहमदाबाद में पुलिस की गश्त को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स की तैनाती की गई है.
शाह आलम इलाके में होने वाली हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं. एलजी अस्पताल में 24 पुलिसकर्मी, 3 मीडियाकर्मी और एक अन्य लोग घायल हुए थे. इसमें से 9 लोगों को मामूली चोटें आई थी. इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा 19 लोगों को एडमिट किया गया, जहां इलाज के बाद चार लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. बाकी का इलाज चल रहा है.
नागरिकता कानून के विरोध के दौरान हिंसक प्रदर्शन की कई तस्वीरें गुजरात के अहमदाबाद से भी सामने आईं. गुरुवार को एक प्रदर्शन के बाद पुलिसकर्मी वापस लौट रहे थे, लेकिन उपद्रवियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया.