Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CAA विरोध: शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पिस्टल लेकर पहुंचा युवक, मची भगदड़

CAA विरोध: शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पिस्टल लेकर पहुंचा युवक, मची भगदड़

0
391

शाहीन बाग धरने में प्रदर्शनकारियों के बीच आज एक युवक पिस्टल लहराते हुए घुस गया. युवक पिस्टल लिए प्रदर्शनकारियों से बात करने गया था. प्रदर्शन स्थल पर पिस्टल लेकर जैसे ही पहुंचे, वहां पर भगदड़ मच गई. लोग डर से इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पिस्तोल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे वाले युवक को धर दबोचा.

बता दें कि शाहीन बाग में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. काफी संख्या में वहां पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएए देश के लिए काला कानून है. सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. जबतक कानून वापस नहीं होगा, हमलोग प्रदर्शन करते रहेंगे.

इतना ही नहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुद्दा भी अब शाहीन बाग के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे थे. तो कुछ बीजेपी के नेताओं को प्रदर्शनकारी बलात्कारी नजर आ रहे हैं.