Gujarat Exclusive > गुजरात > कनाडा बॉर्डर पर 4 गुजरातियों की मौत, नितिन पटेल ने केंद्र और राज्य सरकार को दिखाया आईना

कनाडा बॉर्डर पर 4 गुजरातियों की मौत, नितिन पटेल ने केंद्र और राज्य सरकार को दिखाया आईना

0
550

अहमदाबाद: अमेरिका में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार गुजरातियों की ठंड की वजह से जमकर मौत हो गई. कनाडा-अमेरिका सीमा पर माइनस 35 डिग्री बर्फीले तूफ़ान से चार भारतीयों की मौत न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश में एक गर्म चर्चा का विषय बन गया है. इस बीच गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है.

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और दिग्गज पाटीदार भाजपा नेता नितिन पटेल ने अवैध रूप से विदेश जाने के लालच में अपनी जान गंवाने के लिए गुजरातियों की आलोचना करते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया है.पटेल ने कहा कि भारत में कड़ी मेहनत करने के बावजूद सही अवसर न मिलने पर लोग विदेश जाने की कोशिश करते हैं.

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि अपने देश में चाहे जितनी मेहनत कर लें युवाओं को अच्छा मौका नहीं मिल पाता इसकी वजह से लोग विदेश चले जाते हैं. देश और राज्य में युवाओं को उचित अवसर न मिलने पर लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर विदेश चले जाते हैं. पटेल ने आगे कहा कि लोग विदेश जाते हैं क्योंकि देश में नौकरियां और व्यवसाय सीमित हैं.

नितिन पटेल ने आगे कहा कि आज देश के युवाओं को मेहनत के बाद भी पर्याप्त अवसर नहीं मिलता इसलिए लोग विदेश जाने की कोशिश करते हैं और इस तरीका का हादसा हो जाता है. नितिन पटेल ने परोक्ष रूप से भाजपा शासन को दोषी ठहराया है क्योंकि पिछले 25 वर्षों से गुजरात में भाजपा का शासन रहा है और पिछले सात वर्षों से केंद्र में भी भाजपा की सरकार है.

कनाडा में कलोल के पटेल परिवार के लापता होने को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बयान जारी किया है. इस मुद्दे पर, कांग्रेस ने टिप्पणी की है कि भाजपा शासन की विफलता इस तथ्य से उजागर हो गया है. नीतिन पटेल ने स्वीकार किया कि लोग विदेश जा रहे हैं क्योंकि देश में उचित अवसर नहीं मिलता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-corona-test-amc-careless-attitude/