Gujarat Exclusive > यूथ > कैरी मिनाती ने दी सफाई- मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला जा रहा, वीडियो डिलिट होने से निराश

कैरी मिनाती ने दी सफाई- मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला जा रहा, वीडियो डिलिट होने से निराश

0
932

YouTuber कैरी मिनाती इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं. कैरी मिनाती का टिकटॉकर्स को लताड़ लगाने वाला वीडियो यूट्यूब से डिलीट होने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों की बाढ़ आ गई है. अब कैरी ने वीडियो वायरल होने के बाद एक नया वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने ट्विटर यूजर्स द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए होमोफोबिया के आरोपों पर एक नए वीडियो में जवाब दिया है.

रविवार को साझा किए गए अपने नए वीडियो में  कैरी यानी अजय मिनाती का कहना है कि उनके शब्दों को गलत तरीके से समझा गया और उसका संदर्भ निकाला जा रहा है. मालूम हो कि टिकटॉकर अमीर सिद्दीकी की अपनी रोस्ट में उन्होंने कहा था कि ‘मिठाई की दुकान में ले जाऊंगा, तो 200 में बिक जाएगा. इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उनकी इस टिप्पणियों पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद उनकी वीडियो को हटा दिया गया था.

अब, कैरी का कहना है कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है. उन्होंने अपनी ताजा वीडियो में कहा कि अभी तक, मुझे अभी तक नहीं पता चला कि किस टिप्पणी की वजह से उनकी वीडियो को हटाया गया है. लेकिन मैं देख रहा हूं कि लोग मेरी टिप्पणी का खुद से ही एक अलग मतलब निकाल रहे हैं. मेरे एक-एक शब्द को अलग तरीके से पेश किया जा रहा है.

मालूम हो कि जब से कैरी मिनाती का टिकटॉकर्स को लताड़ लगाने वाला वीडियो यूट्यूब से डिलीट हुआ है, सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवालों की बाढ़ आ गई है. तमाम लोग कैरी के खिलाफ भी हैं लेकिन बहुत से ऐसे हैं जो उनका सपॉर्ट कर रहे हैं. मामले पर कैरी ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा मेसेज लिखा था.

क्या था पूरा मामला

करीब हफ्तेभर पहले कैरी ने एक वीडियो रिलीज किया था जिसमें वह टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी को बुरी तरह रोस्‍ट कर रहे थे. बाद में यूट्यूब ने इस वीडियो को उसकी पॉलिसी का उल्‍लंघन करने के नाते हटा लिया कि इसमें धमकाया जा रहा है और यह उत्‍पीड़न है. पिछले महीनेभर से इंटरनेट पर दो कम्युनिटीज के बीच एक जंग छिड़ी हुई है. इसका नाम है यूट्यूब vs टिकटॉक या यूट्यूबर्स vs टिकटॉकर्स. इसकी शुरुआत एक और रोस्टिंग यूट्यूबर एलविश यादव ने एक वीडियो के जरिए की थी. सबसे पहले एलविश ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्‍होंने कुछ नामी टिकटॉकर्स को रोस्ट किया. इनमें लड़कियां भी शामिल थीं. उस रोस्ट के बाद कई लोगों ने एलविश को गलत ठहराया. फिर कई और लोगों ने टिकटॉक कम्युनिटी को रोस्ट किया.

मामला तब आगे बढ़ा जब बड़े और नामी टिकटॉकर टीम नवाब के आमिर सिद्दीकी ने एक आईजीटीवी वीडियो अपलोड किया और उसमें यूट्यूब और टिकटॉक के बीच कई बातों को लेकर तुलना की. इसमें उन्होंने कई ऐसे ‘फैक्ट्स’ रख दिए जो यूट्यूबर्स और फैंस को पसंद नहीं आए. आमिर के वीडियो के बाद भारत में रोस्टिंग कल्चर लाने के लिए पहचाने जाने वाले कैरी ने अपना वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया.

कौन हैं कैरी मिनाती?

कैरी मिनाती यूट्यूब चैनल चलाने वाले लड़के का नाम अजय नागर है. 20 साल के अजय फरीदाबाद के रहने वाले हैं. कैरी शुरू से ही कई बड़े ऐक्टर्स की मिमिक्री करते रहे हैं. अपने इस पैशन के कारण उन्‍होंने अपनी 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी. फिलहाल, वह ओपन स्कूलिंग के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. 15 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुआ.

वह चर्चा में तब आए जब उन्होंने जानेमाने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया. इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े. फिलहाल वह भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में से एक हैं. यहां तक कि साल 2019 में नामी मैगजीन टाइम्स ने उन्हें अपनी ‘नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019’ की लिस्ट में जगह दी थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockdown-contnue-in-india-amid-of-corona-3/