Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: पत्नी की छोटी बहन पर पति की बुरी नजर, सेटिंग कराना कहना पड़ा भारी

राजकोट: पत्नी की छोटी बहन पर पति की बुरी नजर, सेटिंग कराना कहना पड़ा भारी

0
964

राजकोट: गुजरात के राजकोट से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. राजकोट की रहने वाली एक विवाहित महिला ने अहमदाबाद में रहने वाली अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. Case against husband

जिसमें महिला ने अपने पति पर उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रखने का आरोप लगाया है.

छोटी साली पर पति रखता था बुरी नजर  Case against husband

मिल रही जानकारी के अनुसार, शहर के रैया रोड रहने वाली जिज्ञाबेन नामक एक महिला अपने पति देवव्रत के साथ अहमदाबाद में रहती थी.

शादी के 4 साल बाद ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर उसने पिछले साल राजकोट महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पत्नी पर सेटिंग कराने का डालता था दबाव  Case against husband

हालांकि शिकायत के निपटारे के बाद जिज्ञाबेन ने केस को वापस ले लिया था. ससुराल वाले पुराने केस को लेकर उसे अक्सर परेशान करते थे.

जिज्ञाबेन की शिकायत के अनुसार, उसका पति देवव्रत पर उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रखता था. Case against husband

इतना ही नहीं वह पत्नी जिज्ञा पर अपनी छोटी बहन के साथ सेटिंग करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. पिछले सितंबर में उसने झगड़ा किया और पत्नी को जान से मारने की धमकी दी.

फिलहाल विवाहिता की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने उसके पति, ससुराल वालों और दो ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Case against husband

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bird-flu-gujarat-cow/