Gujarat Exclusive > यूथ > तांडव वेब सीरीज पर ग्रेटर नोएडा में SC/ST एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

तांडव वेब सीरीज पर ग्रेटर नोएडा में SC/ST एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

0
433

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडाव अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. वेब सीरीज रिलीज के बाद विवादों में घिर गई है. Case filed against Tandava

दर्शक तांडव के संवादों और कुछ सीन को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे है. इतना ही नहीं इसके जरिये धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया जा रहा है.

लेकिन अब तांडव के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में SC/ST एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला है.

ग्रेटर नोएडा में तांडव के खिलाफ दर्ज मामला

इस सिलसिले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना रबूपुरा में एक स्थानीय व्यक्ति ने वेब सीरीज तांडव में दिखाए गए दलित अपमान, जातिगत विद्वेष की भावना, धार्मिक भावना भड़काने और उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों द्वारा गलत वार्तालाप करना दिखाए जाने को लेकर मामला दर्ज़ कराया है.

SC/ST एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला Case filed against Tandava

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने फिलहाल तांडव वेब सीरीज के निर्देशक, अमेजन प्राइम वीडियो के इंडिया हेड, अभिनेता, अभिनेत्री और लेखकों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है.

मामले में SC/ST एक्ट लगा है इसलिए राजपत्रित अधिकारी द्वारा इसकी विवेचना की जाएगी. Case filed against Tandava

अली अब्बास ने मांगी माफी

वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर ट्वीटकर माफी मांगी है. Case filed against Tandava

जिसमें लिखा गया है कि हम किसी की धार्मिक भावना को आहत नहीं करना चाहते है. हम वेब सीरीज के जरिए किसी का धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहे.

बावजूद इसके अगर किसी की धर्मिक भावन आहत हुई है तो हम उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-agricultural-law-pc/