अभी कुछ दिन पहले ली जाने वाली बिन सचिवालय की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों से जमकर हंगामा किया था. ऐसे में अब परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों से गुजरात के अलग अलग जिला में कलेक्टर को अवेदन पत्र देकर परीक्षा को रद्द करने के मांग के साथ ही साथ इसे ऑनलाइन लेने की मांग की है.
आज इस सिलसिले में गुजरात के सूरत, राजकोट, बड़ौदरा, अरवल्ली, जिला के छात्रों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर परीक्षा को रद्द करवाने की अपील की. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए छात्रों ने कहा कि इसी महीने 17 तारीख को होने वाली परीक्षा में कई परीक्ष संटरों पर भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी और ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. पारदर्शकता को लेकर दिन रात काम करने वाली गुजरात सरकार इस मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जबकि तमाम लोग जान रहे हैं कि इस परीक्षा में किस तरीके की धांधली हुई है.
गुजरात के अलग अलग जिला में होने वाले विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में छात्रों ने हिस्सा लेते हुए जमकर गुजरात सरकार के खिलाफ नारेबाजी और आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. हंगामा करने वाले छात्रों ने कहा कि सरकार वर्तमान में ली जाने वाली परीक्षा को रद्द कर नये तरीके से पुलिस के कड़े बंदोबस्त में या तो फिर से परीक्षा ले या फिर ऑनलाइन परीक्षा करवाने का प्रावधान करे.