Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नमाज को लेकर विवादित बयान, हिन्दू महासभा की पूजा शकुन पांडे के खिलाफ केस दर्ज

नमाज को लेकर विवादित बयान, हिन्दू महासभा की पूजा शकुन पांडे के खिलाफ केस दर्ज

0
316

नई दिल्ली: अलीगढ़ में जुमे की नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विवादित बयान देने के आरोप में हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ पूजा शकुन पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा उनके खिलाफ अपर नगर मजिस्ट्रेट की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है. जुमा की नमाज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक बयान दिया था और उसे पांडे ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.

अलीगढ़ अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से जारी नोटिस का जवाब देते हुए महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ ​​पूजा शकुन पांडे ने कहा कि अगर सच बोलने से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो उन्हें खेद है. इतना ही नहीं पूजा ने कहा कि उन्होंने कोई विवादित बयान जारी नहीं किया है. पुलिस ने पूजा शकुन के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है.

इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूजा शकुन पांडे (हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव) द्वारा दिए गए विवादित बयान के अंतर्गत थाना गांधी पार्क में IPC की धारा 153 A,153B, 295A, 298, 505 के तहत FIR दर्ज़ की गई है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस दिया भी गया है.

इससे पहले जमातियों को लेकर दिया था विवादित बयान

कोरोना महामारी को फैलाने का जिम्मेदार जमातियों को ठहराते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महंत डॉ पूजा शकुन पांडे ने गोली मार देने का विवादित बयान दिया था. जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस ने उसे और उनके पति अशोक पांडे को गिरफ्तार कर लिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-drone-bomb-deactivated/