Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुशांत सिंह मामला: सीबीआई ने मुंबई पुलिस से लिए केस से जुड़े दस्तावेज

सुशांत सिंह मामला: सीबीआई ने मुंबई पुलिस से लिए केस से जुड़े दस्तावेज

0
498

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले की छानबीन करने पहुंची सीबीआई की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है. सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज का बयान दर्ज करने गेस्‍टहाउस ले गई. साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी सीबीआई ने पूछताछ की. सीबीआई ने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की.

एक टीम ने बांद्रा पुलिस थाने पहुंचकर केस डायरी और दस्‍तावेज ले लिए हैं.
सुशांत का फोन भी अब सीबीआई के पास है.
एक टीम सुशांत के घर पर डमी टेस्‍ट की तैयारी कर रही है.
घर के कॉन्‍ट्रैक्‍टर से संपर्क कर उसे चाबी लेकर पहुंचने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें : कोरोना के रिकॉर्ड नए मामलों के बीच रिकवरी रेट 74 फीसदी पहुंची

कुक से पूरी हुई पूछताछ

नीरज पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच थे.
कुक नीरज सुसाइड वाले दिन सुशांत के घर में मौजूद थे.
इसके अलावा डीसीपी अधिकारी अभिषेक त्रिमुखे से सीबीआई की टीम ने बातचीत की और इस दौरान एसआईटी टीम को डिजिटल दस्तावेजों का हैंडओवर किया जा चुका है. बाकी सुबूतों और गवाहों के बयानों के दस्तावेज के हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही हैं.

घर का मुआयना कर सकती है टीम

सीबीआई सीएफएसएल की टीम आज सुशांत के घर का मुआयना कर सकती है.
सीबीआई सीएफएसएल टीम को सुशांत के घर में क्राइम सीन रिक्रिएट करना है.
लिहाजा वह एक से ज्यादा बार मौके का मुआयना कर सकती है.

टीम पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल से पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश करेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या.

5 हिस्सों में बंटी सीबीआई की टीम

सीबीआई की टीम जांच के लिए मुंबई में 5 हिस्‍सों में बंटकर काम कर रही है.
एक टीम सस्‍पेक्‍ट्स से पूछताछ कर रही है, जबकि दूसरी टीम केस फाइलों और सबूतों की पड़ताल में जुटी है. तीसरी टीम कवर-अप ऐंगल की जांच कर रही है. चौथी टीम क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी और जरूरी क्‍लू निकालेगी जबकि पांचवी टीम फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट्स की है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें