Gujarat Exclusive > यूथ > सुशांत मामले में CBI ने रिया सहित 6 लोगों पर दर्ज किया FIR

सुशांत मामले में CBI ने रिया सहित 6 लोगों पर दर्ज किया FIR

0
1274

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने FIR दर्ज कर ली है. FIR में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का भी नाम है.

सीबीआई ने आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत FIR दर्ज की है. रिया और पांच अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.

FIR में किसके नाम

सीबीआई की FIR में रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के नाम हैं.

बिहार पुलिस की FIR के आधार पर केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना से मौत का तांडव जारी, 24 घंटे में 27 की मौत

बिहार पुलिस से मांगे दस्तावेज

सीबीआई ने बिहार पुलिस से अब तक हुई जांच से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं.

सीबीआई की एसआईटी की टीम सुशांत राजपूज मामले की जांच करेगी.

मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह पटना में एक FIR दर्ज कराई थी.
केके सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने बुधवार को ही सुशांत केस में सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी.
सीबीआई अब मामले की जांच में तेजी लाते हुए इसमें FIR दर्ज की है.

ईडी को मिली हैं अहम जानकारियां

सुशांत सिंह मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं.

खबरों के मुताबिक, ईडी को सुशांत सिंह राजपूत के 4 बैंक खातों का पता चला है.
इसमें से दो बैंक खातों से रिया चक्रवर्ती को पैसे ट्रांसफर किए जाने की भी बात चली है. ईडी ने संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं.

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया.
ईडी ने रिया को शुक्रवार को पेश होने को कहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें