महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की परेशानी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. कोर्ट के निर्देश के बाद मामले की जांच करने वाली सीबीआई ने देखमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
बीते दिनों सीबीआई ने मामले को लेकर देशमुख से 11 घंटों तक पूछताछ की थी. CBI registers FIR Anil Deshmukh
अब उसी जानकारी के आधार पर सीबीआई उनके आवास ज्ञानेश्वरी बंगले के साथ ही साथ कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है.
CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज की FIR
बीते दिनों बॉम्बे हाई कोर्ट ने वकील जयश्री पाटिल की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि देशमुख राज्य के गृह मंत्री हैं ऐसे में पुलिस की ओर से उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच की संभावना कम है. CBI registers FIR Anil Deshmukh
इसलिए मामले की जांच सीबीआई करेगी. कोर्ट ने जांच एजेंसी को इस पूरी प्रक्रिया के लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया था. CBI registers FIR Anil Deshmukh
जिसके बाद सीबीआई एक्शन में आ गई थी और अनिल देशमुख, एसपी संजय पाटिल, सचिन वाजे और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से सीबीआई ने पूछताछ की थी.
आवास समेत कई ठिकानों पर की जा रही छापेमारी
पूछताछ के बाद हाथ लगने वाली जानकारी के बाद सीबीआई ने सख्त कदम उठाया है. कोर्ट ने जांच एजेंसी को निर्देश किया था कि तथ्य पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाए.
सीबीआई ने कोर्ट के उसी आदेश के आधार पर आज महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. CBI registers FIR Anil Deshmukh
परमबीर सिंह ने पत्र में क्या लिखा
परमबीर सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाजे को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों में कई बार अपने सरकारी आवास ज्ञानेश्वर में बुलाया. CBI registers FIR Anil Deshmukh
यहां बार-बार सचिन वाजे को रुपये कलेक्ट करने का निर्देश दिया. फरवरी के मध्य और उसके बाद गृह मंत्री ने वाजे को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था. CBI registers FIR Anil Deshmukh
उस समय गृह मंत्री के एक-दो कर्मचारी, जिनमें उनके निजी सचिव भी शामिल थे, वहां मौजूद थे. गृह मंत्री ने वहां वाजे को कहा कि उनके पास हर महीने 100 करोड़ रुपये जमा करने का टारगेट है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-53/