Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सुशांत की बहन और बहनोई को CBI ने पूछताछ के लिए जारी किया समन

सुशांत की बहन और बहनोई को CBI ने पूछताछ के लिए जारी किया समन

0
446

Sushant News:

  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य आज भी बना हुआ है एक रहस्य
  • रिया के बाद सुशांत की बहन और बहनोई से होगी पूछताछ
  • कल 11 बजे तक हाजिर होने की सीबीआई ने जारी किया समन
  • रिया के खुलासे के बाद सीबीआई ने परिवार के सदस्य को किया तलब 

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य आज भी एक रहस्य बना हुआ है. लेकिन इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है.

सीबीआई लगातार इस मामले की जांच कर रही है और सुशांत के साथ रहने वाले उन तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है.

मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के बाद अब सीबीआई की टीम ने उनकी बहन और बहनोई को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

सुशांत की बहन और बहनोई से CBI करेगी पूछताछ Sushant News:

मिल रही जानकारी के अनुसार सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह और उनके जीजा विशाल कीर्ति को पूछताछ के लिए समन भेज दिया है. टीम ने इन लोगों को कल 11 बजे तक टीम के पास पहुंचने का निर्देश दिया है.

दरअसल अभी कुछ दिन पहले रिया ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि सुशांत की बड़ी बहन हादसे के कुछ दिनों पहले उनके साथ रहती थीं.

इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में यह भी दावा किया गया था कि सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्ता अच्छा नहीं था.

रिया के दावे का होगा क्रॉस वेरिफिकेशन Sushant News:

यह जानकारी सामने आने के बाद अब सीबीआई की टीम ने उनके परिवारवालों से भी पूछताछ करने का फैसला किया है. टीम रिया के दावे का क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए पहले तो उनके परिवार से उनकी बड़ी बहन और जीजा को तलब किया है.

लेकिन इस मामले की गहराई तक पहुंचने के लिए टीम परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर सकती ह लेकिन उनकी बहन के अलावा अभी फिलहाल किसी अन्य को नोटिस नहीं मिला है.

14 लोगों से सीबीआई की टीम कर रही है पूछताछ Sushant News:

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद से केंद्रीय जांच ब्यूरो लगातार लोगों से पूछताछ कर मामले की कड़ी से कड़ी मिलने की कोशिश कर रही है.

सुशांत के परिवार की मांग के बाद बिहार सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी. टीम लगातार मामले की जांच कर रही है. इस मामले में किसी का भी कनेक्शन मिलने के बाद टीम पूछताछ कर रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक सीबीआई की टीम ने 14 लोगों से पूछताछ की है. जिसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: सुशांत के पिता ने रिया पर लगाया गंभीर आरोप, दे रही थी मेरे बेटे को जहर

सोशल मीडिया पर मचा बवाल Sushant News:

सोशल मीडिया पर पल भर में बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगती. कब क्या ट्रेंड करने लगे इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल नजर आता है.

मुंबई हमले में गिरफ्तार और फांसी पर चढ़े पाकिस्तानी आतंकवादी आमिर अजमल कसाब आज अचानक ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया.

आज कसाब से जुड़ा कोई खास दिन नहीं है लेकिन फिर भी उसका नाम ट्रेंड करना सबको चौंका गया.

दरअसल, #kasab ट्रेंडिंग के पीछे बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक ट्वीट है. सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में आरोपी फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की तुलना कसाब से कर दी.

स्वरा ने देश के मीडिया संस्थानों पर गुस्सा निकालते हुए कहा, मीडिया जिस तरह से रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ गई है, मुझे नहीं लगता कि उस तरह से कसाब का भी मीडिया ट्रायल हुआ होगा.

स्वरा ने क्या किया था ट्वीट Sushant News:

स्वारा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि कसाब को भी मीडिया के इस तरह के विच हंट को झेलना पड़ा होगा जितना कि रिया चक्रवर्ती झेल रही है. भारतीय मीडिया को शर्म आनी चाहिए.

हमें खुदपर शर्म आनी चाहिए एक जहरीला तमाशा देखने वाली जनता होने के लिए, जो ऐसी जहरीली चीजें देख रही है.

सुशांत के पिता ने रिया पर लगाया गंभीर आरोप

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा,’रिया मेरे बेटे को जहर दे रही थी वह हत्यारी है’.

जांच एजेंसी को चाहिए कि रिया और उसके सहयोगियों को अविलंब गिरफ्तार करे और उसे सजा दिलाएं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cbi-summons-riya-chakraborty-summoned-for-questioning/