Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CBI ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, पूछताछ के लिए किया तलब

CBI ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, पूछताछ के लिए किया तलब

0
1058

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह केस की जांच का सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई की टीम एक्शन मोड में आ गई है.

टीम लगातार चौथे दिन उन लोगों से पूछताछ कर रही है जो सुशांत सिंह राजपूत के करीबी बताए जा रहे हैं.

ऐसे में अब जानकारी मिल रही है कि इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके पिता से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने समन भेजा है.

ईडी की टीम रिया से कर चुकी है पूछताछ

ईडी की टीम इस मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ कर चुकी है. लेकिन अब सीबीआई की टीम का भी रिया को सामना करना पड़ेगा.

मिल रही जानकारी के अनुसार रिया को समन भेज दिया गया है लेकिन उनसे आज पूछताछ की जाएगी या फिर कल इसके बारे में अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

एक्शन मोड में सीबीआई

इससे पहले दिल्ली से मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से उन तमाम कागजातों को हासिल किया था जो सुशांत की मौत के बाद दर्ज हुए थे. टीम पहले दिन से ही लोगों से पूछताछ कर रही है.

कल सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और रसोईया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत से पूछताछ की गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने बाद में इन लोगों को सुशांत के घर भी ले गई थी जहां सुशांत ने सुसाइड किया था.

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती का आरोप- ‘नशे की हालत में सुशांत की बहन ने मुझे गलत तरीके से छूआ’

पिता ने गर्लफ्रेंड के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन के साथ ही साथ उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग किया था.

सुशांत के पिता ने आत्महत्या की घटना के बाद पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी.

इस एफआईआर में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की गई थी.

मुंबई पुलिस की जांच पर उठ रहे थे सवाल

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे. सुशांत मामले की मुंबई पुलिस जांच कर रही है.

लेकिन मुंबई पुलिस की जांच पर उस वक्त सवाल खड़े होने लगे थे जब जांच करने पटना से मुंबई पहुंचे एसपी को क्वारंटाइन कर दिया गया था.

मामला सामने आने के बाद बीएमसी के साथ ही साथ मुंबई पुलिस पर सवाल उठने लगे थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-order-cbi-to-investigate-sushant-case-politics-heated-up/