नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल सरकार के 4 तत्काली मंत्री सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हकीम, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निजाम पैलेस स्थित CBI ऑफिस पहुंच गई हैं. नेताओं पर एक्शन के बाद बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सीबीआई दफ्तर का घेराव करने वाले टीएमसी कार्यकर्ता पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. CBI TMC minister arrested
मंत्रियों के गिरफ्तारी पर सीबीआई दफ्तर के बाहर हंगामा
सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी आर.सी. जोशी ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के 4 तत्कालीन मंत्रियों (फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी) को गिरफ़्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. टीएमसी नेताओं ने गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि मंत्रियों की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने न ही कोर्ट से अनुमति ली है और न ही विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति ली गई है. CBI TMC minister arrested
गिरफ्तारी को बताया जा रहा है असंवैधानिक CBI TMC minister arrested
सीबीआई दफ्तर पहुंची ममता बनर्जी दबाव बना रही हैं कि उनको भी गिरफ्तार किया जाए क्योंकि नेताओं की गिरफ्तारी के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया. मंत्रियों के गिरफ्तारी ने नाराज टीएमसी नेता आरोप लगा रहे हैं कि पूर्व टीएमसी और वर्तमान भाजपा नेता मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी भी इस मामले में आरोपी हैं. लेकिन इन नेताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. CBI TMC minister arrested
गौरतलब है कि 2016 में नारदा टीवी न्यूज चैनल के संपादक मैथ्यू सैमुअल ने यह स्टिंग ऑपरेशन किया था. जिसमें तृणमूल कांगेस के मंत्री, सांसद और विधायक लाभ के बदले में कंपनी के प्रतिनिधियों से कथित तौर पर धन लेते नजर आए. इस स्टिंग ऑपरेशन को मैथ्यू सैमुअल ने एक व्यापारी बनकर किया था. स्टिंग ऑपरेशन को 2016 बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले सार्वजनिक किया गया था. जिसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच का आदेश दिया था. CBI TMC minister arrested
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-pm-cares-ventilator-attack/