Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > CBSE 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 91.46% छात्र हुए पास

CBSE 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, 91.46% छात्र हुए पास

0
1374

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं. त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू तीन शीर्ष क्षेत्र हैं, जिनके छात्रों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है. ये रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल साईट cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं. रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध होंगे.

पिछले साल भी त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर था, यहां 99.85% छात्र सफल हुए थे. वहीं इसा बार की तरह चेन्नई दूसरे स्थान पर था. पिछले साल यहां 99% छात्र पास हुए थे. कोरोना वायरल के कारण इस साल बची हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था. ऐसे में वैकल्पिक मूल्यांकन प्रणाली के आधार रिजल्ट जारी किया गया है. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर नंबर दिए गए हैं. रिजल्ट की सूचना शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी दी.

इस साल कोरोना वायरस के कारण 10वीं के रिजल्ट देर से घोषित किए हैं. पिछले साल 10वीं के रिजल्ट 6 मई को जारी किए गए थे. सीबीएसई 10वीं में 91.1% छात्र पास हुए थे, जो 2018 से 5% ज्यादा था. वहीं त्रिवेन्द्रम (99.85%) पहले, दूसरे नंबर पर चेन्नई (99%) के छात्र रहे थे.

13 जुलाई को घोषित हुए थे 12वीं के रिजल्ट

इससे पहले सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई 2020 को जारी किया गया था. इस साल कई स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 प्रतिशत आया है. 38 हजार से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने 95 फीसदी से अधिक मार्क्स हासिल किये हैं. सीबीएसई द्वारा आंकड़ों के अनुसार इस साल 12वीं के करीब 11 लाख परीक्षार्थियों में 157000 से अधिक स्टूडेंट्स को 90 से 100 फीसदी के बीच नंबर मिले हैं. इस बार पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी रिजल्ट बेहतर रहा है. इस बार {2020} में लड़कियों का रिजल्ट भी लड़कों के मुकाबले करीब 6 फीसदी ज्यादा रहा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jyotiraditya-scindia-on-congress/