Gujarat Exclusive > यूथ > CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के डेटशीट, विषय के हिसाब से देखें कार्यक्रम

CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के डेटशीट, विषय के हिसाब से देखें कार्यक्रम

0
484

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आखिरकार 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. शिक्षा मंत्री ने अपने वादे के अनुसार साल 2021 बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2021) की डेटशीट जारी कर दी. कुछ दिनों पहले हुए लाइव सेशन में उन्होंने घोषणा की थी कि 02 फरवरी को डेटशीट जारी की जाएगी.

अब छात्र अपने विषय के हिसाब से परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) का कार्यक्रम देख सकते हैं. डेटशीट के हिसाब से उन्हें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में आसानी होगी.

यह भी पढ़ें: लाल किला अनिश्चितकाल के लिए बंद, बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण फैसला

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्विटर पर डेटशीट जारी करने के साथ-साथ छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने लिखा, “डियर स्टूडेंट्स, कृपया आश्वस्त रहें कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले. आपको शुभकामनाएं.”

 

15 जुलाई को आ सकता है रिजल्ट

छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर भी बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams 2021) की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा 04 मई से 10 जून 2021 के मध्य आयोजित होंगी. परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) आरंभ होने की तारीख की घोषणा के समय रिजल्ट की संभावित तारीख भी घोषित की गई थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 15 जुलाई 2021 के दिन जारी होगा.

परीक्षा कोरोना महामारी संबंधी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को परीक्षा के लिए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी थी. दिशा-निर्देशों के मुताबिक, परीक्षा के दौरान छात्रों को फेस मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके अलावा सेनेटाइजर भी जरूरी होगा. एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें