Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > CBSE 10वीं के परिणामों की घोषणा, 99.04 प्रतिशत छात्र हुए पास

CBSE 10वीं के परिणामों की घोषणा, 99.04 प्रतिशत छात्र हुए पास

0
578

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई )10वीं रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड की ओर से 10वीं के रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किए गए. जारी नतीजों के अनुसार इस साल 10वीं में 99.04 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. जारी नतीजों के मुताबिक 10वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.24 फीसदी रहा है. जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 98.89 फीसदी रहा है. इस साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मार ली. गौरतलब है कि करीब 21.5 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. CBSE Class 10 Result Declared

इस तरीके से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट CBSE Class 10 Result Declared

छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. इसके साथ ही साथ छात्र cbse.gov.in पर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी यह सुविधा मुहैया कराई गई है. इस साल कोरोना महामारी के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी, ऐसे में छात्रों का रिजल्ट एक मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किया गया है. CBSE Class 10 Result Declared

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट घोषित CBSE Class 10 Result Declared

लेकिन बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट से जो छात्र खुश नहीं हैं उन्हें कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. गौरतलब है कि 10वीं का रिजल्ट छात्रों के इंटरनल मार्क, टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के आधार पर तैयार किया गया है. कोरोना महामीरी की वजह से बोर्ड ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था. इसलिए जारी नतीजों को एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर तय किया गया है. CBSE Class 10 Result Declared

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-parliamentary-meeting-pm-modi/