Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > CBSE ने 9वीं से 12वीं क्लास तक 30% कम किए सिलेबस, छात्रों को मिलेगी राहत

CBSE ने 9वीं से 12वीं क्लास तक 30% कम किए सिलेबस, छात्रों को मिलेगी राहत

0
799

कोरोना वायरस महामारी का शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक असर पड़ा है. संक्रमण फैलने के डर से एहतियातन देशभर के सभी स्कूल मार्च से ही बंद हैं. स्कूलों के लंबे समय तक बंद रहने से छात्रों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई. इसको ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने अकेडमिक ईयर 2020-2021 के लिए स्कूल के सिलेबस को 30 फीसदी कम करने का फैसला किया है.

इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. बोर्ड ने कहा है कि कोरोना ने स्कूली शिक्षा को काफी हद तक प्रभावित किया है. लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद हैं. हालांकि स्कूल ऑनलाइन क्लास के जरिए छात्रों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस सबके बावजूद छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो ही रहा है.इसलिए CISCE बोर्ड ने 9वीं, 10वीं ,11वीं और 12वीं कक्षाओं के सिलेबस को कम करने का फैसला किया है. बोर्ड ने नए सिलेबस की जानकारी cisce.org पर दी है.

पोखरियाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “देश और दुनिया में पनपे हालातों के मद्देनजर CBSE को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और क्लास 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोर्स के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी.” HRD मंत्री ने आगे कहा कि सीखने की उपलब्धि के महत्व को ध्यान में रखकर, मुख्य कॉन्सेप्ट्स को बरकरार रखते हुए सिलेबस को 30 फीसदी तक कम करने का निर्णय लिया गया है.

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1280459805019136002

मालूम हो कि पिछले महीने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड-19 से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सभी क्लासेस के लिए सिलेबस कम करने की सलाह दी थी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मीटिंग के दौरान उन्होंने सिलेबस 30 से 50 फीसदी सिलेबस कम करने पर भी बात की थी. वहीं, हाल ही में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 2020-21 सत्र के लिए ICSE व ISC बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 25 फीसदी की कटौती कर दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-covid-update/