Gujarat Exclusive > देश-विदेश > खराब मौसम में पायलट की गलती से दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ जनरल रावत का हेलीकॉप्‍टर: कोर्ट ऑफ इनक्‍वायरी रिपोर्ट

खराब मौसम में पायलट की गलती से दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ जनरल रावत का हेलीकॉप्‍टर: कोर्ट ऑफ इनक्‍वायरी रिपोर्ट

0
470

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने कहा है कि ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इनक्‍वायरी ने 8 दिसंबर, 2021 के हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक निष्कर्ष रिपोर्ट सौंप दी है. गौरतलब है कि इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं ट्राइ-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इनक्‍वायरी ने दुर्घटना के कारण के रूप में यांत्रिक विफलता, तोड़फोड़ या लापरवाही को खारिज कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 8 दिसंबर को मौसम में अप्रत्याशित बदलाव के चलते हेलीकॉप्टर के बादलों में घुस जाने से हादसा हो गया. प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, दुर्घटना घाटी में मौसम में अचानक बदलाव और बादलों में प्रवेश का परिणाम थी. इससे पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ था. जिसके परिणामस्वरूप इलाके में अनियंत्रित उड़ान हुई.

जांच दल ने दुर्घटना के संभावित कारण को निर्धारित करने के लिए सभी उपलब्ध गवाहों से पूछताछ के अलावा उड़ान डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर का विश्लेषण किया है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने दुर्घटना के कारण के रूप में यांत्रिक दोष, तोड़फोड़ या फिर लापरवाही के किसी भी आरोप को खारिज कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-270/