Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हेलिकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 की मौत

हेलिकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 की मौत

0
699

चेन्नई: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे. मिल रही जानकारी के अनुसार हादसे में हेलिकॉप्टर में मौजूद 13 लोगों की मौत हो गई है. अब जानकारी सामने आई है कि हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की भी मौत हो गई है.

तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत और अन्य लोगों की मृत्यु पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की.

हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गया था. जिसकी वजह से शव बुरी तरह से झुलस गया है. इसलिए शवों की पहचाने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jamalpur-anti-social-element-terror/