Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश के दिग्गज नम आंखों से CDS बिपिन रावत को दे रहे हैं श्रद्धांजलि, दोपहर बाद शुरू होगी अंतिम यात्रा

देश के दिग्गज नम आंखों से CDS बिपिन रावत को दे रहे हैं श्रद्धांजलि, दोपहर बाद शुरू होगी अंतिम यात्रा

0
461

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का आज दोपहर 2 बजे के बाद अंतिम संस्कार होगा. सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के शव को उनको अंतिम दर्शन के लिए उनके घर ले जाया गया है, जहां देश के दिग्गज लोगों के साथ ही साथ आम लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीएम खट्टर ने कहा कि CDS जनरल बिपिन रावत का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ये देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके जाने से पूरा देश गमगीन है. दुखी मन से हमें उन्हें विदा करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी बहुत दुखी हैं. उन्होंने हमेशा सेना के लिए काम किया. चाहे चीन के मामले हो या पाकिस्तान के मामले, हर मोर्चे पर हमेशा डट कर सामना किया. उन्हें अपनी जन्मभूमि से भी बहुत लगाव था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-240/