Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना के मुद्दे पर केंद्र और ममता आमने-सामने, कोलकाता में मंजूर नहीं दिल्ली की टीम

कोरोना के मुद्दे पर केंद्र और ममता आमने-सामने, कोलकाता में मंजूर नहीं दिल्ली की टीम

0
433

देश में जारी कोरोना संकट के बीच राजनीति भी सक्रिय है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना पर कोलकाता समेत देश के कुछ शहरों में केंद्र द्वारा टीम भेजने का विरोध किया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि आखिर किस आधार पर केंद्र सरकार इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) भेजने का फैसला कर रही है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अपील करती हैं कि केंद्र टीम भेजने का आधार बताए, तब तक वे इस दिशा में आगे कोई कदम नहीं बढ़ा पाएंगी. ममता बनर्जी ने केंद्र के इस कदम को देश की संघीय भावना के खिलाफ बताया है.

हालांकि ममता बनर्जी ने कहा कि वे कोरोना के खात्मे की दिशा में केंद्र से मिली सकारात्मक मदद, सुझाव का स्वागत करती हैं. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कहा है कि हमें सूचना देने के 15 मिनट के अंदर ही आखिर केंद्र की टीम कैसे आ सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्र की दो टीमें पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, मिदनापुर पूर्व, उत्तरी 24 परगना, दार्जिलिंग, कलीमपोंग और जलपाईगुड़ी जिले का दौरा कर सकती हैं.

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि देश के कुछ शहरों जैसे मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ दूसरे शहरों में कोरोना से संक्रमण की स्थिति गंभीर है. केंद्र ने कहा कि इन स्थानों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कोरोना के संक्रमण को और बढ़ावा दे सकता है.

गृह मंत्रालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए IMCT की 6 टीमों को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भेजने का फैसला किया है. ये टीमें अलग अलग शहरों में जाएंगी और कोरोना से जुड़े हालात का जायजा लेकर कई और उपायों की सिफारिश केंद्र से करेंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/93-new-cases-of-corona-recorded-in-gujarat-total-number-of-infected-1939/