Gujarat Exclusive > गुजरात > ब्लैक फंगस का केंद्र सरकार ने देशभर में भेजे 19,420 इंजेक्शन, गुजरात को मिला सबसे ज्यादा

ब्लैक फंगस का केंद्र सरकार ने देशभर में भेजे 19,420 इंजेक्शन, गुजरात को मिला सबसे ज्यादा

0
764

नई दिल्ली/गांधीनगर: कोरोना की दूसरी लहर के साथ देश भर में ”ब्लैक फंगस” के मरीजों की बढ़ती संख्या ने चिंता बढ़ा दी है. म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की बढ़ती संख्या की तुलना में जरूरी दवाएं और इंजेक्शन नहीं मिलने की शिकायतें सामने आ रही हैं. केंद्र सरकार ने अब म्यूकर माइकोसिस के इलाज के लिए आवश्यक 19,420 अतिरिक्त इंजेक्शन आवंटित किए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी Central Government Black Fungus Injection

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए “म्यूकर माइकोसिस” के इलाज में संजीव के समान “एम्फोटेरिसिन-बी” की अतिरिक्त 19,420 शीशियां आवंटित की हैं. उम्मीद है कि इससे देश भर में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज में काफी मदद मिलेगी. Central Government Black Fungus Injection

गुजरात को मिला सबसे ज्यादा इंजेक्शन Central Government Black Fungus Injection

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि देश में ब्लैक फंगस दवा उत्पादन की क्षमता को तीन लाख से बढ़ाकर प्रतिदिन 4 लाख कर दिया गया है. 7 लाख ब्लैक फंगस की दवाईयों को आयात करने का फैसला किया गया है. 31 मई से पहले 3 लाख शीशीयां आ जाएगी. जून के पहले और दूसरे हफ्ते में और 3 लाख दवाइयां आ जाएगी. Central Government Black Fungus Injection

19,420 नए इंजेक्शन में से गुजरात को सबसे ज्यादा 4,640 इंजेक्शन मिले हैं. देश में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज गुजरात से सामने आ रहे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र को 4060, आंध्र प्रदेश को 1,840, मध्य प्रदेश को 1,470, राजस्थान को 1,430, उत्तर प्रदेश को 1,260 और कर्नाटक को 1,030 इंजेक्शन दिए गए हैं. इससे पहले 21 मई को सरकार ने “एम्फोटेरिसिन-बी” के 23,680 इंजेक्शन आवंटित किए थे. “एम्फोटेरिसिन-बी” एक एंटी-फंगल इंजेक्शन है. जिसे ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर माना जाता है. Central Government Black Fungus Injection

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-board-exam-dates-announced/