अहमदाबाद: केंद्रीय निरीक्षक नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच गए हैं. राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन पर टिप्पणी करते हुए तोमर ने कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद विधायकों की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला किया जाएगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने अब मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है. गुजरात के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी को केंद्रीय निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. दोनों नेता पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी के तहत अहमदाबाद पहुंचे हैं.
रविवार को दोपहर 3 बजे विधायकों की बैठक होगी और इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद अब गुजरात के सियासी गलियारों में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर खासा उत्साह है. नए मुख्यमंत्री के तौर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल जैसे कई नामों पर चर्चा हो रही है.
चुनावी राजनीति में पाटीदारों के दबदबे को देखते हुए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पाटीदार को नए मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकता है. ऐसे में मांडविया, नितिन पटेल, झडफिया और रूपाला के नाम मुख्य दावेदार के तौर पर उभर कर सामने आ रहे हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/praful-patel-can-get-big-responsibility/