भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए और देश में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन (लॉकडाउन) लागू किया गया, जो 14 अप्रैल को पूरा हो जाएगा. इस बीच सोमवार से केंद्रीय मंत्री और कुछ वरिष्ठ अधिकारी अपना कामकाज दफ्तर से ही शुरू करेंगे.
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सभी मंत्रियों को आदेश दिया गया है कि सोमवार से सभी ऑफिस से ही काम करें. यानी अबतक जो मंत्री वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, उन्हें भी दफ्तर आना होगा. इसके अलावा संयुक्त सचिव से ऊपर की रैंक के सभी अधिकारियों को दफ्तर में उपस्थित रहना होगा जबकि उससे निचले लेवल के कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर ऑफिस बुलाया जाएगा, लेकिन इस वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा.
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को 21 दिनों का लॉकडाउन खत्म हो रहा है और अधिकतर राज्यों ने इसे बढ़ाने की मांग की है. हालांकि ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि लॉकडाउन को बढाया जा सकता है जिसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें किसानों, इंडस्ट्री के लिए कुछ राहत भी हो सकती है.