Gujarat Exclusive > यूथ > वीडियो: क्रिकेटर चहल की मंगेतर धनाश्री का ‘दारू बदनाम करती’ डांस वायरल

वीडियो: क्रिकेटर चहल की मंगेतर धनाश्री का ‘दारू बदनाम करती’ डांस वायरल

0
752

क्रिकेट की दुनिया में खेल नहीं होते हुए भी आजकल बहुत कुछ घटित हो रहा है. कोई बिना शादी के पिता बन जा रहा है तो कोई अचानक से सगाई करके सबको हैरान कर दे रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी सगाई की खबर देकर सबको हैरान कर दिया. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मशहूर यूट्यूबर और डांसर धनाश्री वर्मा के साथ सगाई रचाई जो आजकल छाई हुई हैं.

यूं तो धनाश्री वर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन उन्होंने डांसर के तौर पर एक अलग ही पहचान बनाई है.
धनाश्री वर्मा के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
हाल ही में उनका पोस्ट एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है.

यह भी पढ़ें: निर्देशक निशिकांत कामत का निधन, लीवर सिरोसिस से थे ग्रसित

इंस्टाग्राम पर पोस्ट ताजा वीडियो में धनाश्री ‘दारू बदनाम’ गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए धनाश्री ने कैप्शन में लिखा, ‘यह मेरा पर्सनल फेवरिट है. इस थ्रोबैक को शेयर करने के लिए काफी इंतजार कर रही थी.

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो युजवेंद्र की होने वाली वाइफ अपने बेहतरीन डांस स्टेप्स से फैन्स के दिलों को जीत रही हैं.
इस वीडियो में धनाश्री का यह स्टाइल काफी सुर्खियों में है.
वीडियो में उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए हैं.
धनाश्री के लंबे बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

हाल ही में हुई थी सगाई

मालूम हो कि युजवेंद्र चहल ने हाल ही में धनाश्री से सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
उम्मीद लगाई जा रही है कि ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
फिलहाल चहल आईपीएल खेलने यूएई रवाना होने वाले हैं.
माना जा रहा है कि वहां से लौटने के बाद चहल और धनाश्री शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें